मध्य विद्यालय कासिमपुर में सात दिवसीय विद्यालय स्तरीय समर कैंप शुरु

कैंप सात दिवसीय है. प्रतिदिन चार चार घंटे का कैंप होगा.

By RAJKISHORE SINGH | May 19, 2025 9:27 PM
an image

सरकारी स्कूलों के बच्चे अब हर नॉलेज में होंगे पारंगत खगड़िया. सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय कासिमपुर में सात दिवसीय विद्यालय स्तरीय समर कैंप का शुभारंभ सोमवार को किया गया. मध्य विद्यालय कासिमपुर के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, वरीय शिक्षक ऋषिदेव कुमार, सदानंद कुमार, बबन कुमार, सुमन राय, साक्षी कुमारी द्वारा समर कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि समर कैंप के लिए 82 बच्चों का चयन किया गया है. कैंप सात दिवसीय है. प्रतिदिन चार चार घंटे का कैंप होगा. बच्चों को प्रत्येक दिन अगल अलग गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी. प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने बताया कि जीवन की वास्तविकता को समझने से लेकर कला, स्थानीय व्यंजन की जानकारी बच्चों को मिलेगी. बच्चों को अपनी संस्कृति से लेकर ऐतिहासिक स्मारकों, प्रख्यात व्यक्तियों, स्वतंत्रता सेनानियों, कलाकारों आदि से जुड़े स्थानीय नायकों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही बहुभाषावाद की समग्र समझ के साथ ही एक से अधिक भाषा सीखने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. भारतीय भाषा समर कैंप के तहत आयोजित कैंप का आयोजन अगले सात दिनों की अवधि में कुल 28 घंटों के लिए भौतिक रूप से बच्चों के बीच किया जाएगा. शिक्षिका सुमन राय व साक्षी कुमारी ने बताया कि स्टूडेंट्स के बीच आत्म परिचय, शब्दावली निर्माण, वास्तविक जीवन की बातचीत प्रथाओं, संस्कृति की सराहना, सुदृढीकरण और आत्म विश्वास निर्माण की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि समर कैंप में हर दिन की गतिविधि तय है. पहले दिन बुनियादी अभिवादन और अभिव्यक्तिय, वर्णमाला, संख्याएं, हस्ताक्षर आदि बताना है. यह रोल प्ले या फ्लैश कार्ड आदि के माध्यम से किया जाएगा. दूसरे दिन वर्चुअल शहर भ्रमण व वास्तविक जीवन संवाद अभ्यास कराया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version