गोगरी. अनुमंडल के महद्दीपुर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खगड़िया में प्रथम वर्ष में नामांकन के लिए चयनित छात्र-छात्राओं के सर्टिफिकेट की जांच एवं नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए सोमवार से ही कॉलेज परिसर में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की भीड़ उमड़ने लगी. सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन एवं नामांकन की तिथि पूर्व में 12 से लेकर 15 जुलाई तक थी, लेकिन बीसीईसीई बोर्ड द्वारा फाइनल अलॉटमेंट लेटर 11 जुलाई को जारी नहीं किया जा सका. जिस वजह से प्रक्रिया में थोड़ी विलंब हुई. बोर्ड द्वारा तकनीकी कारणों की वजह से 13 जुलाई को अलॉटमेंट लेटर जारी किया गया. साथ ही सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन एवं नामांकन की तिथि बढ़ाकर 14 से 17 जुलाई तक कर दिया गया. उसके बाद से महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खगड़िया प्रिंसिपल डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के 120, इलेक्ट्रिकल के 60,,मैकेनिकल के 60, कंप्यूटर साइंस के 60, इलेक्ट्रॉनिक्स के 60 सहित कुल 360 छात्र- छात्रों का नामांकन प्रथम वर्ष में लिया जाना है. इसके लिए सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन एवं नामांकन की प्रक्रिया सोमवार 14 जुलाई से ही शुरू हो गयी है. नामांकन प्रक्रिया 17 जुलाई तक जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में बॉयज एवं गर्ल्स के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था भी है. इसके साथ-साथ उच्च कोटि के प्रयोगशाला की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है. उन्होंने कहा कि सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन एवं नामांकन के लिए महाविद्यालय के सभी स्टाफ बहुत ही लगन के साथ कार्यरत हैं. ताकि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
संबंधित खबर
और खबरें