एसडीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

एसडीओ ने मौके पर मौजूद बीएलओ और विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से विशेष पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली

By RAJKISHORE SINGH | July 10, 2025 10:36 PM
feature

गोगरी. अनुमंडल पदाधिकारी सुनंदा कुमारी ने परबत्ता प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मतदान केंद्रों पर पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. एसडीओ ने मौके पर मौजूद बीएलओ और विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से विशेष पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली. अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं. पात्र मतदाताओं का नाम जुड़वाने, हटवाने या सुधार करवाने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. एसडीएम सुनंदा कुमारी ने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील किया है कि जब बीएलओ उनके घर पहुंचे तो वे जरूरी कागजात अगर तत्काल उपलब्ध न हो तब भी फॉर्म भरकर बीएलओ को जरूर दें. आवश्यक दस्तावेज कुछ दिनों की देरी से भी दिए जा सकते हैं, लेकिन फॉर्म भरने में देरी नहीं होनी चाहिए. अधिकारियों ने कहा कि हर एक वोट की अहमियत है और सभी पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जुड़ना जरूरी है, ताकि लोकतंत्र की भागीदारी और अधिक मजबूत हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version