गोगरी. सावन की पहली सोमवारी को देखते हुए प्रसिद्ध उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा घाट का जायजा रविवार की देर शाम एसडीओ सुनंदा कुमारी ने लिया. एसडीओ ने यहां कांवरियों की सुविधा को लेकर व्यवस्था का अवलोकन किया. बीते दिन गोगरी एसडीओ ने परबत्ता सीओ मोना कुमारी को कांवरियों की सुविधा को लेकर सभी तैयारी करने का निर्देश दिए थे. स्थानीय लोगों ने एसडीओ से गंगा घाट पर महिला पुलिस बल की व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. एसडीओ ने बताया कि अगुवानी गंगा घाट पर दो एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है. अगुवानी से सुल्तानगंज जाने वाली नाव पर क्षमता के अनुसार ही लोगों को बैठाया जाएगा. गंगा घाट पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है. अस्थाई शौचालय, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है. अगुवानी गंगा घाट पर जल मापक निशान लगवा दिया गया है. गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है. गंगा घाट पर वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों को निर्देश दिए. उन्होंने शुद्ध पेयजल, मेडिकल टीम की व्यवस्था का भी अवलोकन किया. अगुवानी स्टैंड से गंगा घाट तक रोशनी की व्यवस्था की गई है. मालूम हो कि बड़ी संख्या में कांवरिये अगुवानी गंगा पार कर सुल्तानगंज पहुंचते हैं. वहां से जल भरकर बाबा वैद्यनाथ को रवाना होते हैं. जबकि बड़ी संख्या में कांवरिये अगुवानी गंगा से जल भरकर फुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर, सिंहेश्वर मंदिर, तिलेहश्वर मंदिर, मड़वा महादेव मंदिर को रवाना होते हैं. एसडीओ ने बताया कि गंगा घाट पर चौकीदारों की तैनाती की गई है. पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. 24 घंटे पुलिस गश्ती जारी रहेगी. अगुवानी स्टैंड में वाहन का ठहराव स्थल होगा. वाहन को घाट पर ले जाने की मनाही है.
संबंधित खबर
और खबरें