एसबीआई ने गांव में चलाया ग्राहक संपर्क अभियान खगड़िया. सदर प्रखंड के रसौंक पंचायत स्थित घरारी गांव में शुक्रवार को एसबीआई सन्हौली के द्वारा ग्राहक संपर्क अभियान चलाया गया. अभियान के तहत गांव के किसान और किसान दीदी से मिलकर ज्यादा से ज्यादा बैंक लोन लाभान्वित करने के लिए सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूजा भारती, स्टेट बैंक के प्रधान कार्यालय पटना के एजीएम अजय कुमार सिंह, एफएसटीओ गनिकांत पासवान और आंचलिक कार्यालय के चंदन, आरबीओ शशांक ने संयुक्त रूप से किया. शाखा प्रबंधक मनोज कुमार झा व एजीएम अजय कुमार सिंह ने सभा में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी तरह के लोन जैसे मत्स्य पालन, डेयरी, मुर्गी पालन बैंक द्वारा दिया जाता है. इच्छुक किसान गांव में रहकर रोजगार करना चाहते हैं, तो बैंक लोन लेकर बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं. शाखा प्रबंधक ने कहा कि किसान सीधे बैंक से ही संपर्क करें. किसी भी बिचौलिए से नहीं मिले. नाबार्ड की पूजा ने कहा कि किसानों को समय से बैंक लोन चुकता करना चाहिए. जिससे किसानों को ब्याज रकम भी कम लगेगी. ऋणधारक का सिविल स्कोर भी अच्छा बना रहेगा. इस दौरान गांव मंजय कुमार सहित दर्जनों महिला व पुरुष किसान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें