मानसी. नाग पंचमी महोत्सव के अवसर पर मानसी बाजार स्थित मां भगवती मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को 251 कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आरंभ हो गया. श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 251 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया. सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन सुबह के पहर भक्तों ने गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही, जहां मटिहानी गंगा घाट पर पहुंच कर गंगा जल भरकर सभी जगह नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर लगभग साढ़े आठ बजे जयपुर वृन्दावन से पधारे कथावाचक आचार्य मनिषानंद वैदिक के द्वारा सर्वप्रथम आयोजन स्थल पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीले वस्त्र में सिर पर कलश लेकर मौजूद 251 कन्याओं को माथे पर तिलक लगाकर तथा गंगाजल छिड़ककर यात्रा के लिए प्रस्थान कराया. शोभायात्रा मटिहानी एनएच 31 होते हुए पोस्ट आफिस रोड लोहिया चौक, पटेल चौंक प्रखंड कार्यालय चौक मानसी बाजार होते हुए पुन: कथा स्थल पर पहुंची. आयोजक मंडल के अनुसार श्रीमद्भागवत कथा वाचन प्रतिदिन पांच बजे से रात्रि साढ़े दस बजे तक किया जायेगा. कथा के पहले दिन कथा वाचक आचार्य मनिषानंद वैदिक ने कहा कि सभी कथाओं में श्रीमद्भागवत कथा श्रेष्ठ है, जिस स्थान पर भागवत कथा का आयोजन होता है, वह तीर्थ स्थल कहलाता है. इसे सुनने और आयोजन करने का सौभाग्य प्रभु प्रेमियों को ही मिलता है. मौके पर राजू गोपाल, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार यादव,पूर्व पैक्स अध्यक्ष पंकज सिंह , नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह ,पूर्व मुखिया टुनटुन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार चंद्रावंशी, गणपति मेला समिति के सदस्य राजा पोद्दार, नलिन सिंह, अमर कौशिक, सनोज शर्मा, बिपिन कुमार, रविश यादव, रौशन कुमार, सानू कुमार, मौषम कुमार, रणवीर यादव, मोनू कुमार, प्रिंस यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें