कोसी नदी के जद्द में आया सिसुआ गांव, तेज़ हुआ तटीय कटाव, जनसुरक्षा पर मंडराया संकट

कटाव के प्रभाव से आस पास की रिहायशी बस्तियां, खेत और अन्य जन संपत्ति खतरे की जद में आ चुके हैं.

By RAJKISHORE SINGH | July 7, 2025 9:29 PM
feature

जिलाधिकारी के पत्र पर प्रधान सचिव ने दिए तत्काल निरीक्षण व तकनीकी जांच के निर्देश

शिशवा गांव में युद्धस्तर पर फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू

सरसावा पंचायत स्थित शिशवा गांव में कोसी नदी के लगातार कटाव से ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ था. स्थानीय प्रशासन की पहल और विभागीय सक्रियता के तहत सोमवार से फ्लड फाइटिंग कार्य की शुरुआत कर दी गई है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 के सहायक अभियंता मनोज कुमार ने जानकारी दी कि 1300 मीटर लंबी दूरी में स्लोप कटिंग, बम्बू पायलिंग और उसके बाद एनसी फिलिंग कर स्लोप पीचिंग का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कार्य को युद्धस्तर पर किया जा रहा है, क्योंकि कटाव की गति अत्यधिक तेज़ है. विभागीय टीम लगातार निगरानी और तकनीकी कार्यों में जुटी है ताकि ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. शिशवा गांव में कोसी नदी के रौद्र रूप ने जनजीवन को प्रभावित किया है.

बॉक्स के लिए खबर

खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर चौथम प्रखंड के सरसावा पंचायत में कोसी नदी से हो रहे भीषण कटाव पर पहल करने को कहा है. सांसद ने कहा कि कोशी नदी के मुहाने पर बसे सरसावा पंचायत के सिसवा, टेकरिया के कई एकड़ भूमि तथा दर्जनों घर कोसी नदी में विलीन हो चुका है. कहा कि प्रतिदिन हालात और भी भयावह होता जा रहा है. यदि समय रहते आवश्यक कटाव निरोधक कार्य नहीं करवाया गया तो इससे काफी नुकसान होने की संभावना है, बल्कि जान माल की क्षति का भी आशंका है. कटाव स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक पहल किया जाय. सांसद ने बताया कि पिछले वर्ष बेलदौर, खगड़िया, अलौली,परबत्ता में कई जगहों पर वर्षो से भीषण कटाव हो रहा था. बाढ़ से पूर्व सभी जगहों पर कटावरोधी कार्य पूर्ण कराने के लिए लगातार स्थानीय अधिकारी से लेकर विभाग के वरीय अधिकारियों से मिलकर कार्य को पूर्ण कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version