ससुराल में सो रहे दामाद की गोली मारकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज

जख्मी हालात में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था

By RAJKISHORE SINGH | May 30, 2025 8:15 PM
feature

मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव में बीते 28 मई की रात हुई थी घटना

खगड़िया. ससुराल गये दामाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव में वार्ड संख्या सात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि बीते 28 मई की रात ससुराल में सो रहे दामाद को गोली मार दी. जख्मी हालात में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया था. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. बेगूसराय में इलाज के दौरान दामाद की मौत हो गयी थी. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है.

शादी के बाद पहली बार ससुराल गया था युवक, मार दी गोली

बताया जाता है कि गंगौर थाना क्षेत्र के महुआ टोला लक्ष्मीपुर निवासी पोषण यादव के 25 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव की शादी दस माह पहले मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव वार्ड संख्या सात निवासी शंभू यादव की पुत्री के साथ धूमधाम से किया गया था. शादी के दो माह बाद पत्नी मायके अमनी गांव चली गयी थी. शादी के बाद पहली बार सुरेंद्र यादव बीते 28 मई की शाम ससुराल गया था. खाना खाने के बाद सुरेंद्र सोने के लिए पत्नी के साथ बेडरूम चला गया था. देर रात खिड़की का ईंट निकालकर बदमाश ने सुरेंद्र यादव को गोली मार दिया. गोली सुरेंद्र यादव के पेट में लगी. गोली लगते ही पत्नी चिल्लाने लगी. लोगों की भीड़ जामा हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान सुरेंद्र यादव की मौत हो गयी.

नवविवाहिता की जीजा के भाई ने मारी थी गोली

स्थानीय लोगों ने बताया जाता है कि सुरेंद्र यादव की पत्नी जीजा के भाई से फोन पर लगातार बातचीत करता था. जिसकी भनक पति सुरेंद्र यादव को लग गयी थी. लोगों ने बताया कि पत्नी की जीजा के भाई सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के कहरा निवासी गाजो यादव के पुत्र मानस कुमार के साथ सुरेंद्र का मोबाइल पर विवाद हुआ था. सुरेंद्र द्वारा पत्नी के साथ बातचीत बंद करने के लिए कहा जा रहा था. इसके बावजूद मानस बातचीत करता रहा. 28 मई की दोपहर सुरेंद्र व मानस के बीच देख लेने की धमकी दिया गया था. मानस द्वारा सुरेंद्र को उनके ससुराल में देख लेने की धमकी दी थी. लोगों ने बताया कि रात में लगभग एक बजे मानस ने सुरेंद्र यादव को गोली मार दी. इधर, मृतक युवक की मां अंजनी देवी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था. लक्ष्मीपुर के ग्रामीण ब्रजेश यादव, नरेश यादव, पंकज यादव, लक्ष्मण यादव, बैकूंठ यादव सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में शुक्रवार की शाम अंतिम संस्कार किया गया. ब्रजेश ने बताया कि मृतक चार भाईयों में सबसे बड़ा था. परिवार का भरण पोषण सुरेंद्र ही करता था. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version