खगड़िया. एसपी राकेश कुमार को पुलिस आंतरिक सेवा पदक से सम्मानित किया गया. बिहार कैडर के एसपी राकेश कुमार को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया गया है. बताया जाता है कि खगड़िया के वर्तमान एसपी राकेश कुमार जब गया जिला में नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. उन्होनें उग्रवाद क्षेत्र गया में उत्कृष्ट कार्य किये थे. मालूम हो कि एसपी राकेश कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है. एसपी के नेतृत्व में बीतें 36 घंटे के अंदर तीन इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें