मानसी. प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर पंचायत स्थित चौसठ टोला सामुदायिक भवन एवं बलहा पंचायत के धुरा टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. शिविर में मनरेगा, कृषि, आंगनवाड़ी, शिक्षा, विद्युत, राजस्व , स्वास्थ्य, विद्युत, जन वितरण प्रणाली, नल जल, महिला समूह विभाग के लोग शामिल थे. शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयी. जिसमें दर्जनों मामले का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया. वही बीडीओ राजीव कुमार और प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन ने लाभुकों के बीच जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किया. बीडीओ ने कहा कि सरकार की ओर से यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत अनुसूचित जाति और जनजाति गांवों में शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं ताकि लाभ बेहतर तरीके से मिल सके. उन्होंने कहा कि हर पंचायत के हर टोले में अनुसूचित जाति और जनजाति परिवारों को लाभ पहुंचाना पहला लक्ष्य है. सरकार की करीब 22 जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. जो लोग अब तक लाभ से वंचित थे. मौके पर महादलित टोला के राजकिशोर रजक, रविन्द्र रजक,राजो रजक, ऋषिदेव रजक, विनोद रजक, वकील रजक, सैदपुर पंचायत वार्ड छह गीता देवी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पप्पू यादव, राजस्व कर्मचारी गंगा देवी, आवास सहायक राजू कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी आनंद गौतमी, किसान सलाहकार संदीप कुमार दास, विकास मित्र शंभू सदा, अभिषेक कुमार, अरहुला देवी, स्वच्छता पर्यवेक्षक संदीप कुमार, कृषि सलाहकार सैदपुर नवल वर्मा, सीएचओ रवि कुमार, अमृत कुमार आदि लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें