कांग्रेस की बैठक में संगठन की मजबूत पर चर्चा

केंद्र व बिहार सरकार जातिवाद व धर्मवाद का सहारा लेकर सत्ता पर काबिज: जिलाध्यक्ष

By RAJKISHORE SINGH | June 3, 2025 10:31 PM
feature

केंद्र व बिहार सरकार जातिवाद व धर्मवाद का सहारा लेकर सत्ता पर काबिज: जिलाध्यक्ष खगड़िया. कांग्रेस संगठन की मजबूती को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने की. बैठक में संगठन की मजबूत पर चर्चा की गयी. संगठन में प्रखंड अध्यक्ष की भूमिका की जानकारी दी गयी. जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार अविनाश ने कहा कि मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी मिली है. इसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे. लेकिन आप सभी का सहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि अगले बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 भी नजदीक है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हर घर कांग्रेस झंडा अभियान को सफल बनाना है. साथ ही चौपाल कार्यक्रम तथा माई-बहिन मान योजना, जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि 2500 रुपये प्रतिमाह कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर दी जाएगी. इस पर हम सभी कांग्रेसजनों को पुरजोर तरीके से काम करना होगा. जिससे संगठन को भी मजबूती मिलेगी. पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए हम सभी कांग्रेसजन को एकजुट होकर वर्तमान अध्यक्ष अविनाश के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. जिससे आम कांग्रेसजन में आत्मविश्वास पैदा होगा. केंद्र और बिहार सरकार जातिवाद और धर्मवाद का सहारा लेकर सत्ता पर काबिज है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. बिहार में विधि व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इस सरकार में सिर्फ ढकोसला है. आए दिन बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है. लूट,हत्या, बलात्कार बढ़ गया है. इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकिरण ठाकुर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शहीद कुमार, प्रो. आनंद कुमार, प्रीति वर्मा, अजय कुमार ठाकुर, सूर्यनारायण वर्मा, गजेंद्र नारायण सिंह, सुभाष रत्न, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, कांग्रेस जिला महासचिव अर्जुन स्वर्णकार, ज्योति कुमारी, रामचंद्र यादव, राजीव उर्फ गुड्डू, ओबीसी जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, एससी/एसटी जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, अलौली प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंकज, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, परबत्ता प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर यादव, कांग्रेसी सुनील झा, संतोष चंद्रवंशी, हर्ष कुमार शर्मा, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version