बेलदौर. प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बुलंद किया गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बाल श्रम संसाधन द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. वही अव्वल स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर कुमार द्वारा सम्मानित किया गया. विदित हो कि प्रखंड के 68 छात्र छात्राओं ने आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में संबंधित विद्यालयों में भाग लिया. वही उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले आदर्श मध्य विद्यालय पनसलवा के छात्र दिव्यांशु कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बोबिल की छात्रा कनक लता कुमारी एवं अंशु कुमार को बीईओ श्री कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया. जबकि 68 छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा कॉपी कलम देकर सम्मानित किया. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 68 छात्र-छात्राएं अव्वल स्थान पाने में सफल रहे, उक्त अव्वल छात्र छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें