गोगरी. अनुमंडल सहित जिले के सरकारी स्कूलों में इस बार गर्मी की छुट्टियों को पढ़ाई और जीवन कौशल से जोड़ा जा रहा है. अब छात्र छुट्टी के दौरान न सिर्फ पाठ्यक्रम की दोहराई करेंगे, बल्कि उन्हें यातायात नियमों की भी जानकारी दी जायेगी. यह जानकारी उनकी किताबों के पहले और आखिरी पन्नों पर पहले से ही मौजूद है, जिसका अनिवार्य अध्ययन सभी छात्रों को करना होगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के निर्देश के आलोक में 31 मई को सभी सरकारी स्कूलों में “पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे ” थीम पर आधारित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. संगोष्ठी में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच पढ़ाई के प्रति संवाद को और मजबूत किया जायेगा. टीएलएम के रखरखाव, किताबों को पुराने कैलेंडर और अखबार से जिल्द चढ़ाने के तरीके, और 1 अप्रैल से 31 मई तक पढ़ाए गये पाठ्यक्रम की पुनरावृत्ति की उपयोगिता के बारे में बताया जायेगा।ला. साथ ही, अभिभावकों को यह प्रेरित किया जाएगा कि वे घर में पढ़ाई के लिए एक शांत कोना तैयार करें जिसमें टेबल, कुर्सी या चटाई हो तथा दीवारों पर पढ़ाई से संबंधित रूटीन या पोस्टर चिपकाये जायें. दिये गये होमवर्क की दी जायेगी जानकारी संगोष्ठी में छात्रों को गर्मी की छुट्टी में दिये गये होमवर्क की जानकारी दी जायेगी और उसकी एक प्रति ई-शिक्षा कोष से डाउनलोड कर अभिभावकों को दी जायेगी. कल्याण मध्य विद्यालय जमालपुर के प्रधानाध्यापक रुस्तम अली ने बताया कि यह पहल छात्र-छात्राओं की सीखने की प्रक्रिया को निरंतर बनाये रखने की दिशा में महत्वपूर्ण है. छुट्टियों में भी शिक्षा से जुड़ाव बना रहे, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें