ऑस्कर तक जायेगी सुमन शेखर की शार्ट फिल्म ख्वाबिदा

ऑस्कर तक जायेगी सुमन शेखर की शार्ट फिल्म ख्वाबिदा

By RAJKISHORE SINGH | August 1, 2025 9:09 PM
an image

खगड़िया. हिन्दी भाषा साहित्य परिषद के संस्थापक व संपादक कवि कैलाश झा किंकर और संध्या किंकर के पुत्र सुमन शेखर की शार्ट फिल्म ख्वाबिदा का चयन बेंगलुरु इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल 2025 के लिए किया गया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सुमन शेखर के साथ अभिनेत्री नम्रता वार्षने है. इसके निर्माता सीमा ओबेरॉय व चेतन ओबरॉय और निर्देशक हैं. प्रशांत बेबार और विशाल तिवारी संगीत रागा ट्यून का है और डीओपी आयुष झा हैं. बेंगलुरु इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल की फिल्में पहले भी शार्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीत चुकी है. मालूम हो कि सुमन शेखर लंबे समय से फिल्म निर्माण से जुड़े हुए हैं. थियेटर में भी उन्होंने उल्लेखनीय काम किया है. बेगम का तकिया, पश्मीना, परतें, महारथी, महालीला, ताजमहल का टेंडर, संटू जी कहिन, अंधेर नगरी चौपट राजा, लक्ष्मी, दंड बैठक कसरत इत्यादि में अभिनय किया है. महालीला का लेखन और महारथी, महालीला सहित कुछ नाटकों का निर्देशन भी किया है. कुछ फ़िल्में जो चर्चित रही हैं. छिछोरे, शेड्स ऑफ रेड (अवार्ड विनिंग) , स्माइल वरसेज स्माइलीज (अवार्ड विनिंग), व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी, फर्स्ट लव, अनचाहा, प्राची, चिट्ठी, इत्यादि में भी अभिनय किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version