– पीड़िता के मोबाइल नंबर को युवक ने अपने नाम पोर्ट कराकर फोन पे के माध्यम से किया अवैध निकासी
खगड़िया. साइबर पुलिस ने बुधवार को साइबर फ्रॉड मामले में सुपौल से युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल व बैंक पासबुक बरामद किया है. बुधवार को साइबर थाना परिसर में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी निशांत गौरव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना कांड संख्या 20/25 के आरोपित सुपौल जिले के त्रिवेणी गंज थाना क्षेत्र के दपरखा गांव के वार्ड संख्या एक निवासी अर्जुन लाल दास के पुत्र अमीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साइबर डीएसपी ने बताया कि बीते 19 जून को साइबर थाना में चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के भारती नगर टीचर कॉलोनी निवासी नीतीश साह के पत्नी आरती कुमारी ने साइबर फ्रॉड मामले में आवेदन दी थी. आवेदन में कहा कि हैकर ने मोबाइल हैक करके बैंक खाता से 47 हजार 426 रुपये यूपीआई के माध्यम से अवैध निकासी कर लिया है. मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच व शुरू कर दी गयी. जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता आरती कुमारी के मोबाइल नंबर को आरोपित अमीश कुमार अपने नाम पर पोर्ट कराकर व अपने मोबाइल में सिम का प्रयोग कर फोन पे के माध्यम से 47 हजार 426 रुपये का अवैध निकासी कर लिया. पुलिस द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त आरोपित अमीश कुमार को घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं पासबुक के साथ घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
साइबर हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करने से 22 हजार रुपये का किया गया होल्ड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है