-तांत्रिक एतवारी हत्या मामले में 14 नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी, दो को जेल
-पत्नी की मौत के बाद पति फोन कर एतवारी को देता था हत्या की धमकी
अमित कुमार/
खगड़िया. अंधविश्वास के चक्कर में आक्रोशित लोगों ने एक व्यक्ति की जान ले ली. बताया जाता है कि रटनाहा गांव निवासी अर्जुन सदा की पत्नी राजो देवी की बीमारी के कारण बीते दस दिन पूर्व मौत हो गयी थी. अर्जुन सदा को आशंका थी कि एतवारी सदा प्रदेश से ही जादू टोना करके पत्नी राजो देवी को मार दिया. जिसके बाद अर्जुन सदा फोन कर एतवारी सदा को गाली-गलौज व हत्या की धमकी देता था. हत्या की धमकी मिलने के बाद एतवारी सदा बीते 4 जून की दोपहर प्रदेश से गांव आया था. गांव आते ही ग्रामीणों को पंचायत के लिए कहने गया. पंचायत कराने की जानकारी मिलते ही अर्जुन सदा भड़क गया. रात में एतवारी सदा के घर में घुसकर अर्जुन सदा, चारों पुत्र सहित सर्मथकों के साथ लाठी डंडे से हमला कर दिया. एतवारी को खींचते हुए नदी किनारे लेकर चला गया. वहीं जमीन के अंदर से शव को दफना दिया.मृतक तांत्रिक के आवेदन पर 14 नामजद व 5 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
केस स्टडी-01
केस स्टडी-02
केस स्टडी-03
केस स्टडी-04
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है