पुलिस को शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम खगड़िया. करांची-बदला तटबंध निर्माण कार्य में लगे उत्तर प्रदेश के ट्रैक्टर चालक की संदिग्ध स्थिति में मौत गुरुवार की सुबह हो गयी. कार्य स्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. मजदूर के आवास पर लोगों की भीड़ जामा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला निवासी शिव शंकर यादव के 50 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव बीते एक साल से करांची-बदला तटबंध पर ट्रैक्टर के माध्यम से मिट्टी भरने का काम करते थे. सुरेंद्र यादव अन्य चालक के साथ किराये के मकान में रह रहे थे. बीते बुधवार की शाम सुरेंद्र यादव ने अन्य मजदूरों के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गये थे. गुरुवार की सुबह अन्य मजदूरों द्वारा सुरेंद्र को उठाने गया. लेकिन वह नहीं उठ पाया. अन्य चालकों ने इलाज के लिए सुरेंद्र यादव को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मजदूरों ने घटना की जानकारी काजीपुर जिले के दिलशाद नगर थाना क्षेत्र के कुसी गांव निवासी प्रधान बबलू कुशवाहा, हरिन्द्र यादव, अनिवाश कुमार आदि ने बताया कि मृतक चालक सुरेंद्र यादव बीते एक साल से करांची-बदला तटबंध निर्माण में लगे हुए थे. प्रधान श्याम बिहारी प्रसाद ने बताया कि मृतक को दो पुत्री व दो पुत्र है. मृतक के परिजनों का जीवन कैसे चलेगा. इधर, बीएससीपीएल कंपनी के एडमिन मैनेजर अमरजीत सिंह ने बताया कि करांची-बदला तटबंध पर मिट्टी का कार्य चल रहा है. फूलतोड़ा गांव के समीप कार्य कर चालक बासा पर पहुंचे. रात में खाना खाने के बाद सुरेंद्र यादव सोने चला गया. सुबह सुरेंद्र यादव का शव मिला है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को कंपनी के नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें