बैडमिंटन प्रतियोगिता : अंडर 17 गर्ल्स डबल्स में स्वस्तिका श्री व शांभवी बत्स ने जीता गोल्ड मेडल

नियमित रूप से खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दे रहे हैं.

By RAJKISHORE SINGH | August 3, 2025 10:16 PM
an image

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट 2025 में खगड़िया डीएवी का परचम खगड़िया. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर मीट 2025 के तहत आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लस्टर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. इस जीत में खगड़िया बैडमिंटन अकादमी के खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में संचालित अंडर 17 बॉयज सिंगल्स में आनंद कुमार ने रोहन कुमार को 21-8, 21-9 से पराजित किया. अंडर 17 बॉयज डबल्स में आनंद कुमार एवं उमंग कुमार ने अयान कुमार एवं रितेश कुमार को 21-10, 21-12 से हराया. अंडर 17 बॉयज सिंगल्स में आर्यन कुमार ने सोनू कुमार को 21-11, 21-14 से हराया. अंडर 17 बॉयज डबल्स में आर्यन कुमार एवं तेजस कुमार ने सोनू कुमार एवं संजय कुमार को 21-18, 21-11 से हराया. अंडर 17 गर्ल्स डबल्स में स्वस्तिका श्री एवं शांभवी बत्स ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर गोल्ड मेडल जीता. इस गौरवशाली उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. एच. प्रसाद ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए दो कोच मिलन कुमारी एवं रणवीर सिंह की नियुक्ति की गई है. जो नियमित रूप से खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दे रहे हैं. डॉ. प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में इस प्रशिक्षण केंद्र से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खगड़िया का नाम रोशन करेंगे. संघ के उपाध्यक्ष संजीव प्रकाश, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. प्रेम कुमार, संयुक्त सचिव अमन सिंह, रणधीर कुमार सिंह, पूर्व संयुक्त सचिव प्रेम कुमार, पूर्व सचिव सदानंद प्रसाद, डॉ. जैनेंद्र नहार, सदस्य डॉ. राजीव रंजन, डॉ नागमणि नंदन, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, मुकेश कुमार, पप्पू गिरी, केशव, अभिषेक चौधरी, कुमार, शोभा कुमारी एवं यश जगनी आदि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version