शिक्षक, सिपाही व जमींदार को मिला आवास योजना का लाभ

शिक्षक, सिपाही व जमींदार को मिला आवास योजना का लाभ

By RAJKISHORE SINGH | May 26, 2025 10:10 PM
an image

पसराहा. गोगरी प्रखंड के पसराहा पंचायत में आवास योजना में धांधली बरती गयी है. आवास सहायक ने दलाल के माध्यम से शिक्षक और जमींदार को योजना का लाभ दे दिया है. इसकी शिकायत मुखिया सुशीला पंत ने मुख्यमंत्री से लेकर विकास आयुक्त मुंगेर से की है. उन्होंने आवेदन में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में धांधली की गयी है. पंचायत के आवास सहायक पिंकी कुमारी व उसके पति द्वारा शिक्षक व जमींदार तथा अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है. मुखिया ने कहा कि पंचायत निवासी शिक्षक मनिंदर कुमार पत्नी बबली देवी, शिक्षक गगन भास्कर भारती पिता देवेंद्र प्रसाद सिंह, सिपाही निगम देवी पति समर सुहाना, शिक्षक धर्मेंद्र कुमार पिता महादेव सिंह तथा दो पुत्र सरकारी नौकरी में रहने पर सुनीता कुमारी पति भोला सिंह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. इसके अलावा प्रेमशिला भारती पति गजेंद्र सिंह तथा पति स्व सिकंदर सिंह को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है. उक्त दोनों व्यक्ति को दो किस्त का रुपया भी दे दिया गया, लेकिन आज तक घर नहीं बनाया है. शिकायतकर्ता मुखिया ने कहा कि आवास सहायक वस उसके पति आमसभा में दबाव डालकर लाभुकों के सूची पर हस्ताक्षर करा लेते हैं. यदि हस्ताक्षर नहीं करती हूं तो फर्जी हस्ताक्षर कर केस में फंसाने की धमकी देती है. मुखिया ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विकास आयुक्त, विधायक, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा गोगरी के 20 सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version