तकनीकी शिक्षा उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने में होगी सहायक: प्राचार्य

बिहार अपर सचिव-सह-निदेशक अहमद महमूद द्वारा आरंभ 3.0 वार्षिक महोत्सव एवं संगीत क्लब का उद्घाटन किया गया

By RAJKISHORE SINGH | May 30, 2025 8:20 PM
feature

खगड़िया.इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट 2025 में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक सहयोग की मजबूती पर बल दिया गया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट 2025 में भाग लिया. शुक्रवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई में आयोजित मुंगेर प्रमंडल स्तरीय मीट में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने कहा कि मुंगेर प्रमंडल के सभी छह राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए. प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. विज्ञान, प्राविधिक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार अपर सचिव-सह-निदेशक अहमद महमूद द्वारा आरंभ 3.0 वार्षिक महोत्सव एवं संगीत क्लब का उद्घाटन किया गया. अध्यक्ष, जमुई टूरिज्म, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सुनील कुमार सिंह ने जमुई पर्यटन की संभावनाओं और तकनीकी मानव संसाधन की आवश्यकता पर प्रस्तुति दी. मुख्य वक्ता अहमद महमूद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक सहयोग को मजबूती देने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि बिहार के सभी पॉलिटेक्निक एवं अभियंत्रण महाविद्यालयों में लैंग्वेज लैब, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम, प्रयोगशाला आदि की उत्तम सुविधाएं उपलब्ध है. साथ ही उद्योग जगत से आए सभी अतिथियों से बिहार के विभिन्न अभियंत्रण महाविद्यालयों में इंटर्नशिप, प्लेसमेंट एवं औद्योगिक-शैक्षणिक संबंध विकसित करने पर बल दिया. इसके बाद विभिन्न उद्योग साझेदारों के साथ एमओयू (सहयोग ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गया. कार्यक्रम में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खगड़िया के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रोफेसर विशाल कुमार चौधरी एवं विभागीय समन्वयक प्रोफेसर निशांत कुमार आदि मौजूद थे. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने बताया कि उद्योग-संस्थान सहयोग के विभिन्न पहलुओं जैसे कि स्टूडेंट इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, प्रोजेक्ट गाइडेंस, जॉब क्रिएशन, स्टार्ट अप्स और पेटेंटिंग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. कार्यक्रम का समापन वोट ऑफ थैंक्स, समूह चित्र और सम्मान चिह्न वितरण के साथ हुआ. उन्होंने बताया कि यह मीट न केवल छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर खोलेगी, बल्कि राज्य में तकनीकी शिक्षा को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने में भी सहायक सिद्ध होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version