बेलदौर. थाना क्षेत्र के तेलिहार गांव में बाइक की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर घायल हो गया. वपरिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित किशोर कटिहार जिले के कुर्सेला गांव निवासी अवधेश महतो का पुत्र कृष्ण कुमार है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित किशोर अपने परिजनों के साथ तेलिहार दियारा में तरबूज की खेती कर अपना जीविकोपार्जन कर रहे थे. बीते मंगलवार की देर संध्या तेलीहार गांव में एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से सड़क दुघर्टना का शिकार हो उसका बाया पैर टूट गया. इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि बाया पैर क्रेक हो गया है. इसके कारण प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें