खगड़िया. जिले में भीषण गर्मी से रात-दिन का सुकून खत्म सा हो गया है. लगातार तापमान बढ़ रहा है. बुधवार को दिन का तापमान 42 डिग्री रहा. ऊमस भरी गर्मी, गर्म हवा से लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया. बस लोगों का एक ही सहारा बिजली पंखा ही बचा है. बिजली भी दगा दे जाती है. जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है. बिजली कटौती से लोगों को रात जगा करना पड़ता है. ओवरलोडिंग से अब ट्रांसफार्मर भी जवाब देने लगे हैं. शहर के हाजीपुर मुहल्ला निवासी रामोतार पौद्दार ने बताया कि बुधवार को बिजली कट से काफी परेशान रहे हैं. खासकर छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग ऊमस भरी गर्मी से परेशान दिखे. दिन भर ठंडा पानी से शरीर को पोछते नजर आए.
संबंधित खबर
और खबरें