गोगरी. सावन की अंतिम सोमवारी में नवरत्न पुरानी शिव मंदिर में भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार की शाम शुरू हुई और देर रात तक जारी रही. जागरण कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों में जमकर अपने कल का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. बाहर से आए साहिल व पिंकी राज में एक से बढ़कर एक गाना गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनके गाये गीत भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा, बोल दे कांवरिया, भोले ओ भोले सहित कई भक्ति गीतों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण हजारों लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ी थी. प्रत्येक गानों पर उपस्थित दर्शक कलाकारों का उत्साहवर्धन कर रहे थे और अपनी ओर से पारितोषिक भी दे रहे थे. कार्यक्रम के आयोजन पप्पू लहेरी, अनु लहेरी आदि ने बताया कि हर वर्ष नवरत्न पुरानी शिव मंदिर में भक्ति जागरण का कार्यक्रम प्रत्येक सोमवारी को किया जाता है. अंतिम सोमवारी को कार्यक्रम भव्य तरीके से होता है. कार्यक्रम में पूर्व वार्ड पार्षद मनोज कुमार मुन्ना उद्घोषक की भूमिका में थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज सिन्हा, रोशन झा, रिंकू झा, गोपाल झा, अंकित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज निषाद आदि का अहम योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें