हड़ताल पर रहे सफाई कर्मियों ने तोड़ा हड़ताल, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

इन 15 दिनों में हमारा पीएफ वाली समस्या का हल नहीं किया जायेगा तो अनिश्चितकालीन धरना व हड़ताल किया जायेगा

By RAJKISHORE SINGH | July 3, 2025 10:37 PM
feature

गोगरी. बीते तीन दिनों से हड़ताल पर रहे जमालपुर गोगरी नगर परिषद के सफाई कर्मियों की भगवान उच्च विद्यालय के प्रांगण में बैठक आयोजित की गयी. बहिष्कृत हितकारी संगठन के बैनर तले आयोजित बैठक को बहिष्कृत हितकारी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव डोम संबोधित कर रहे थे. बैठक में सफाई कर्मियों पर हो रहे शोषण, अत्याचार और फिर वर्षों से यह समाज उपेक्षित है इससे कैसे मुक्ति हो इस पर बात चित किया गया. सफाई कर्मी, समाज का हर तरह का कचरा और गंदगी साफ करते हैं. लेकिन बदले में जो संवेदक हैं या कार्यपालक हैं वह इनको हीन दृष्टि से देखते हैं और उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते हैं. सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि गोगरी जमालपुर नगर परिषद के संवेदक जीवन ज्योति के द्वारा उनका पीएफ के नाम पर पैसा काट लिया जाता है और उनको दिया नहीं जाता है. पीएफ नंबर मांगने पर धमकाया जाता है काम से हटाने की धमकी दी जाती है. संगठन के सभी लोगों ने निर्णय लिया कि इस तीन दिवसीय हड़ताल को समाप्त करेंगे और कार्यपालक पदाधिकारी को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. इन 15 दिनों में हमारा पीएफ वाली समस्या का हल नहीं किया जायेगा तो अनिश्चितकालीन धरना व हड़ताल किया जायेगा. मौके पर नगर परिषद की सफाई कर्मी बैठक में ज्ञानी मलिक, अर्जुन मलिक, रोशन मलिक, अमर मलिक, वरुण मलिक, वगैरा ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version