हत्या मामले में फरार 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दो बाइक से छह बदमाश आए थे हत्या करने

By RAJKISHORE SINGH | July 9, 2025 10:47 PM
feature

खगड़िया. गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी निवासी रामविलास यादव के पुत्र कुमोद यादव को एसटीएफ एसओजी 3, डीआईयू शाखा व गोगरी पुलिस ने राटन से बुधवार को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि कुमोद यादव पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. उसरी निवासी कामाख्या यादव के पुत्र वीर प्रकाश यादव के हत्या मामले में बीते 10 अक्टूबर 2023 से फरार चल रहा था. जिसकी तलाश गोगरी पुलिस को थी.

क्या था मामला

गोगरी थाना क्षेत्र के उसरी गांव में बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजे पर बैठे किसान कामाख्या यादव के 40 वर्षीय पुत्र वीरप्रकाश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना 10 अक्टूबर 2023 की देर संध्या की थी, जानकारी के अनुसार मृत वीरप्रकाश यादव अपनी खेत से लौटकर उसरी स्थित अपने घर के पास बैठा हुआ था कि दो बाइक पर सवार हथियार बंद बदमाशों ने अंधेरा का लाभ उठाते हुए उसके पास पहुंच कर सीने में दो गोली दाग कर मौत की नींद सुला दी थी, इधर ग्रामीणों ने गोली लगने के बाद वीरप्रकाश को रेफरल अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था.

हत्या के बाद भाग रहे बदमाश की ग्रामीणों की पिटाई हुई थी मौत

दो बाइक से छह बदमाश आए थे हत्या करने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version