महेशखूंट बाबू टोला में राजपूत एकता जागृति मंच की हुयी बैठक महेशखूंट. थाना क्षेत्र के बाबू टोला में रविवार को राजपूत एकता जागृति मंच की बैठक हुयी. बैठक की अध्यक्षता सुभाष सिंह ने किया. जागृति मंच के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए संगठन के विस्तार पर बल देते हुए कहा कि हमलोगों को एकजुट होकर कार्य करना होगा. तभी समाज का विकास होगा. वहीं विनय कुमार सिंह ने मृत्यु भोज एवं दहेज का बहिष्कार करते हुए कहा कि इस कुरीतियों को जड़ से समाप्त करना होगा. तभी समाज का उत्थान होगा. वक्ताओं ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए कहा कि समाज की विकास में यह दोनों कार्य सबसे ऊपर है. इस पर सभी को ध्यान देना चाहिए. इससे समाज ही नहीं राष्ट्र का भी विकास होगा. मौके पर कन्हैया सिंह, रजनीश सिंह, नवीन सिंह, वीरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित दर्जनों जागृति मंच के सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें