खगड़िया. रविवार को होटल यशराज में रालोजपा की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया. बैठक में राष्ट्रीय महासचिव संजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष रतन पासवान, प्रदेश महासचिव मो मासूम, जिला प्रधान महासचिव अरविंद स्वर्णकार, जिप सदस्य सत्यनारायण पासवान आदि ने भाग लिया. बैठक में संगठन का विस्तार एवं मजबूती पर चर्चा की गयी. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी जोर दिया गया. जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि पार्टी के नये पुराने सभी साथियों से सामंजस्य स्थापित कर पार्टी संगठन को पुरा धारदार बनाया जाएगा. सभी प्रखंड एवं पंचायतों से लेकर बूथ स्तर तक विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठित कर लिया जाएगा. रा लोजपा दिवंगत रामविलास पासवान जी के विचार धाराओं को एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के विकास एजेडो को जन जन तक पहुंचाने का काम करेगे. मौके पर रौशन पासवान,सरुण पासवान,मंटू पासवान,नवल कुशवाहा,शंभू यादव,आकाश पासवान, दिनेश पासवान, कृष्ण कुमार हिटलर, राजेश सिंह, सुधा पासवान, मनोज पोद्दार, पावन पासवान, कुन्दन सिंह, राजेश यादव,मो जुबेर आलम, नागेश्वर साह, शंकर पासवान, पंकज पासवान,मिन्टू पासवान रंजीत पासवान, गणेश, पासवान धर्मवीर पासवान,मंटून पासवान सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें