करूआमोड़ चौक की गड्ढे वाली सड़क जल्द होगी मरम्मत: डीएम

कार्यपालक अभियंता ने डीएम से कहा कि अभी सड़क का डीपीआर तैयार किया गया है

By RAJKISHORE SINGH | July 3, 2025 10:42 PM
feature

चौथम. करूआमोड़ चौक की गड्ढे वाली सड़क की जल्द मरम्मत की जाएगी. यह बातें डीएम नवीन कुमार ने गुरुवार को कही. दरअसल में डीएम अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण करने के लिए चौथम प्रखंड के करूआमोड़ पहुंचे थे. इस दौरान डीएम ने सबसे पहले बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बीएलओ श्यामल किशोर विद्यार्थी एवं शशि भूषण भारती को कई निर्देश दिए. स्थानीय मतदाताओं से बीएलओ के कार्यों की जानकारी ली. इसी दौरान भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मुखिया सोनी देवी एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मनोज भारती ने डीएम से करूआमोड़ चौक की जर्जर गड्ढे वाली सड़क से अवगत कराया. चूंकि डीएम भी खुद उसी गड्ढे वाली सड़क से गुजरे थे. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन लगाकर जानकारी ली. कार्यपालक अभियंता ने डीएम से कहा कि अभी सड़क का डीपीआर तैयार किया गया है. लेकिन टेंडर नहीं निकला है. इसी बीच डीएम ने कार्यपालक अभियंता से कहा कि आपकी जिम्मेदारी होती है सड़क का मेंटेन करना. डीएम ने कहा कि फिलहाल सड़क का मरम्मत कराएं. इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा जल्द से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिए. इससे पहले डीएम ने तेलौछ स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिए. इस दौरान उन्होंने कुछ समस्याओं को जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिए. वहीं पंचायत सरकार भवन तेलौछ में डीएम ने एक ओर जहां बीएलओ से मिलकर उनके कार्यों की समीक्षा किए. साथ ही बीएलओ को कई निर्देश भी दिए. साथ ही डीएम ने पंचायत सरकार भवन के आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किए. लोगों से जानकारी भी लिए. बता दें कि इन दिनों डीएम नवीन कुमार लगातार विभिन्न सरकारी कार्यों का जायजा ले रहे हैं. डीएम के निरीक्षण से लगातार अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप देखा जा रहा है. मौके पर डीडीसी अभिषेक पलासिया, वरीय उप समाहर्ता कोशिकी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी विमल कुमार सिंह, चौथम बीडीओ मो मिन्हाज अहमद, सीओ रवि राज, बीपीआरओ प्रमथ मयंक, मुखिया दिव्या कुमारी सहित विकास शर्मा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version