मधुश्रावणी पूजा में गीतों से गुलजार हुआ गली मोहल्ला

पुरोहित के रूप में महिला पंडित

By RAJKISHORE SINGH | July 16, 2025 10:11 PM
feature

परबत्ता. अमर सुहाग का प्रतीक मधुश्रावणी पूजा को लेकर नवविवाहिता के घरों में भक्ति का माहौल बना रहा. बुधवार को पूजा के दूसरे दिन कथा वाचक ने नवविवाहिता को बिहुला विषहरी एवं मनसा देवी की कथा, समुद्र मंथन, मां सती की दहन की कथा का रसपान कराया. कथा वाचक ने कहा कि मनसा देवी का आसन हंस होता है एवं उनके सहचर सर्प होते हैं. उनके दो हाथो में अमृत भरा सफेद और विष भरा लाल कमल होता है. जिनके जरिए वो मनुष्य को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करती हैं. इनके सात नामों के जाप से सर्प का भय नहीं रहता. नाम इस प्रकार है जरत्कारू, जगतगौरी, मनसा, सियोगिनी, वैष्णवी, नागभगिनी, शैवी, नागेश्वरी, जगतकारुप्रिया, आस्तिकमाता एवं विषहरी. मनसा देवी को भगवान शिव की मानस पुत्री के रूप में पूजा जाता है. इनका प्रादुर्भाव मस्तक से हुआ था. इस कारण इनका नाम मनसा पड़ा. वहीं पारंम्परिक “ओन मधुश्रावणी पावनि अवसर पावि, राम, पाँचो बहिनियाँ, विषहरि, पूजल गेली आई ” आदि गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया.

पुरोहित के रूप में महिला पंडित

फूल लोढ़ने की है परंपरा

जब नवविवाहिता सज धज कर फूल लोढ़ने के लिए बाग-बगीचे में सखियों संग निकलती हैं. तब घर-आगन, बाग-बगीचा, खेत -खलिहान व मंदिर परिसर में इनकी पायलों की झकार व मैथिली गीतों से माहौल एक अपना अलग ही रंग पकड़कर मनमोहक बना देता है. नवविवाहिता इन दिनों फलाहार के बाद ससुराल से आए अन्न से तैयार अरबा भोजन ग्रहण कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version