खगड़िया. कहते हैं मारना और बचाना सब भगवान के हाथ में है. कब किसकी मौत होगी यह सब ऊपर वाले के हाथ में है. भगवान को किसे कब बचाना है वह तय करता है. ऐसा ही मामला चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के समीप तुलसी अपार्टमेंट के पास का है. अपार्टमेंट के समीप सड़क किनारे झाड़ी में जख्मी हालात में पड़े युवक को बचाने के लिए भगवान ने शिक्षक नेता मनीष सिंह को भेजा. बताया जाता है कि बीते 36 घंटा से जख्मी युवक झाड़ी में सड़क किनारे पड़ा हुआ था. आसपास के लोगों ने जख्मी को देखकर नजर अंदाज कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस जख्मी को अस्पताल पहुंचाने के बदले देखकर चला गया. लोगों ने बुधवार को संकल्प शिला वेलफेयर फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह को सूचना दी. शिक्षक नेता ने नगर सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, आर्किटेक्ट शुभम कुमार अन्य सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा. दर्द से जख्मी युवक कहरा रहा था. पूरा शरीर गंदगी से भरा हुआ था. युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक की देखरेख में जख्मी का इलाज किया जा रहा है. शिक्षक नेता ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए दिन रात तैयार रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें