बेलदौर. नगर पंचायत के सड़क पुर गांव स्थित नवनिर्मित बजरंगबली प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह समापन बाद हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में श्रद्धालुओं ने कलश विसर्जन किया. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह यज्ञ स्थल से श्रद्धालुओं के विशाल जत्थे के साथ कलशयात्रा रवाना हुई. कलशयात्रा नगर भ्रमण करते जय श्री राम,जय जय हनुमान का जयकारा लगाते पुलिया समीप ड्रेनेज में कलश विसर्जन किया. विदित हो कि नगर पंचायत बेलदौर के सड़क पुर गांव से सटे पुलिया समीप नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली के प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा के साथ-साथ 48 घंटे तक के लिए रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया था. रामधुनी यज्ञ समापन होने के बाद 251 कुमारी कन्याओं के साथ कलश विसर्जन की गयी. वही सफलता पूर्वक उक्त कार्यक्रम के संपन्न होने से उत्साहित श्रद्धालुओं ने बताया कि रामधुनी यज्ञ होने से गांव में सुख शांति समृद्धि का माहौल बनता है. इसके कारण उक्त गांव के ग्रामीणों के सहयोग से बजरंगबली प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा के साथ-साथ तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ का आयोजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें