खगड़िया. मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी हिमेश कुमार ने थाने में आवेदन देकर कहा कि मनरेगा कार्यालय में चोरी हुई है. चोरी की घटना बीते 16 मई की बतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रखंड मनरेगा कार्यालय सदर प्रखंड कृषि विज्ञान केंद्र परिसर संसारपुर में अवस्थित है. 17 मई को ऑपरेटर राहुल कुमार, संतोष कुमार ने देखा कि कार्यालय के कमरे का कुंडी तथा लोहे के गेट का कुंडी टूटा हुआ है. दरवाजा खोलकर कमरे में जाने पर देखा कि कार्यालय कमरे में रखा एक प्रिंटर, एक बेट्रा, एक इनवर्टर, पांच कुर्सी, पांच टूल, एक वॉल फेन, तीन पंजी (पंचायत समिति योजना का) व प्रधानमंत्री आवास योजना का कागजात गायब है. उन्होंने कहा कि पहले भी तीन बार कार्यालय का दरवाजा तोड़कर चोरी की गयी है. एक बार चोरी करने की कोशिश किया जा रहा था. तभी पड़ोसी द्वारा हल्ला करने पर चोर भाग गया. मुफ्फसिल थाना में मनरेगा पीओ के आवेदन पर कांड संख्या 70/25 दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें