चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलौंछ पंचायत अंतर्गत झिलौरिया में गंगा दशहरा पर गुरुवार से तीन दिवसीय रामधुनी महायज्ञ शुरू हो गया, जिसका उद्घाटन रबिन यादव व मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार शर्मा ने किया. इससे पहले यज्ञ की सफलता को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. आयोजन समिति के मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि रामधुनी यज्ञ में नेपाल की महिला मंडली समेत पांच मंडली भाग ले रही है. इस अवसर पर मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेले में विभिन्न 21 देवी व देवताओं के प्रतिमा का निर्माण किया गया है. जो आकर्षण का केंद्र है. वहीं बच्चों के लिए झूला आदि लगाया गया है. मौके पर अध्यक्ष नेती यादव, सचिव अशोक शर्मा सहित रविन्द्र यादव, गणेश शर्मा, रामोतार शर्मा, डीसी यादव, अनिल यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें