बेलदौर. थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघौन पंचायत के सुखायबासा में बुधवार को मारपीट हो गयी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गया. लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सक ने घायल समीना खातून को रेफर कर दिया. इस संबंध में सुखाय वासा निवासी अबू मोहम्मद के 26 वर्षीय पुत्र इफतेखार आलम ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने कहा कि गांव में बच्चे बच्चे के बीच विवाद हुआ. आरोपी पक्ष के मोहम्मद मूसराईल, निकाईल, मोहम्मद असलम समेत आधे दर्जन लोग हथियार से लैस होकर मेरे दरवाजे पर आकर बहन समीना खातून व मां निखत खातून को गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा.
संबंधित खबर
और खबरें