सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी के डॉ आशीष व डॉ ज्योति सोनम वर्ष 2020 से थे गायब ——- पीएचसी महेशखूंट के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मो फिरदौस आलम वर्ष 2021 से थे गायब खगड़िया. बिना सूचना के गायब रहने वाले जिले के तीन चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सदर अस्पताल के एक चिकित्सा पदाधिकारी को सरकार ने सेवा से मुक्त कर दिया है. जबकि सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी व पीएचसी महेशखूंट के चिकित्सा पदाधिकारी को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया है. सरकार ने यह फैसला कैबिनेट की बैठक में ली है. बताया जाता है कि सदर अस्पताल के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीश कुमार बीते 17 सितंबर 2020 से लगातार गायब थे. जिसे सरकार ने कार्रवाई करते हुए सेवा से मुक्त कर दिया है. जबकि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महेशखूंट गोगरी के डॉ मो फिरदौस आलम बीते 4 अप्रैल 2021 से व सदर अस्पताल के सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जागृति सोनम बीते 15 सितंबर 2020 से लगातार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. बताया जाता है कि तीनों चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग को बीते चार साल से बगैर सूचना के ड्यूटी से गायब थे. विभाग द्वारा लगातार पत्र भेजकर जवाब मांगा जा रहा था, लेकिन लापरवाह चिकित्सा पदाधिकारी ने किसी प्रकार का जवाब देना उचित नहीं समझा. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बिहार सरकार को पत्र भेजकर कार्रवाई की अनुशंसा की. मंगलवार को सरकार ने तीनों चिकित्सा पदाधिकारी पर कार्रवाई की गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों से 22 प्रस्तावों पर फैसला लिया. स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए सात चिकित्सा पदाधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया. जिसमें खगड़िया जिले के तीन चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें