6.31 लाख लूट मामले के तीन लुटेरा पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार

जिसके यहां जमीन बेचा, वही रची लूट की साजिश

By RAJKISHORE SINGH | July 29, 2025 11:06 PM
an image

खगड़िया. महेशखूंट पुलिस ने 24 घंटे में लाखों रुपये लूट में शामिल तीन बदमाशों को पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गोगरी डीएसपी रमेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है. मंगलवार को डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के राजधाम खरोधर के समीप एनएच 107 पर हथियार बंद बदमाशों ने बीते 27 जुलाई को चौथम निवासी सज्जन मस्करा के पुत्र आशुतोष कुमार से 6 लाख 31 हजार रुपये की लूट हुई थी. पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी थी. डीएसपी ने बताया कि तकनीकी, मानवीय व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया. बताया कि लूट की घटना में शामिल गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी जब्बार अली के पुत्र नरूला, मो. इजहार अली के पुत्र रहमत अली व उसरी गांव निवासी मिथुन कुमार यादव के पुत्र अंकुश कुमार यादव को देर रात घर से गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि आरोपित के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन स्मार्ट मोबाइल, 6200 रुपये नकदी बरामद किया है. बताया कि लूट मामले में शामिल अन्य आरोपित रामपुर निवासी मो. मेराज के पुत्र मो. रफीक, मो. मुन्ना के पुत्र मो. आसिफ सहित अन्य बदमाश फरार चल रहा है. बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. लूट की घटना में शामिल अन्य बदमाश को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

जिसके यहां जमीन बेचा, वही रची लूट की साजिश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version