गोगरी. केडीएस कॉलेज गोगरी में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ दिवाकर प्रसाद की अध्यक्षता में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू निषेध शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. शपथ कार्यक्रम के पश्चात विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग सह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रोशन रवि के नेतृत्व में आसपास के ग्रामीण इलाकों में तंबाकू से जागरूकता अभियान चलाया गया. शपथ कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में जो भी छात्र और छात्राएं अध्यनरत हैं उन सभी विद्यार्थियों का यह कर्तव्य है कि वह वह अपने आसपास के लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए उनसे तंबाकू सेवन न करने की अपील करें. प्राचार्य ने कहा कि तंबाकू की लत से व्यक्ति धीरे-धीरे बर्बादी की कगार पर चला जाता है और उसे पता भी नहीं चलता है. विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग डॉ रोशन रवि ने कहा कि तंबाकू इंसान को मानसिक रूप से विकृत कर देता है. तंबाकू के सेवन से व्यक्ति का नैतिक पतन शुरू होता है और वह कई प्रकार के शारीरिक व्याधियों से गिर जाता है. उन्होंने स्वलिखित पंक्ति के माध्यम से तंबाकू सेवन से जुड़ी हुई समस्याओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया. विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग ब्रज विनोद गौतम ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कविता का पाठ कर युवा विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों को बताया. मौके पर महाविद्यालय के छात्र उगन कुमार, ज्योति कुमारी, अभिषेक, रुपा, रिमझिम ने विचार रखे.
संबंधित खबर
और खबरें