परबत्ता. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के साथ संचालक द्वारा खेल किया जा रहा है. युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए प्रखंड मुख्यालय में कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गयी थी, लेकिन संचालक संस्था द्वारा परबत्ता के कौशल विकास केंद्र को बंद कर दिया गया. बीते छह महीने से केंद्र पर ताला लटका हुआ है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना की इस दुर्दशा को दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस पहल होता हुआ नहीं दिख रहा है. प्रशिक्षण के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी को इसका नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. लेकिन जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें