खगड़िया. शहर के बाजार समिति स्थित गुलाब नगर से सन्हौली गौशाला रोड होते हुए रेलवे स्टेशन चौक तक सन्हौली मंडल द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भारतीय सेना के जवानों के शौर्य, पराक्रम व वीरता को सम्मान देने एवं आतंकवाद के विरुद्ध ऑपेरशन सिंदूर के माध्यम से की गई निर्णायक कार्रवाई की सफलता को सराहना को लेकर कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सन्हौली मंडल अध्यक्ष शुभंकर सुमन उर्फ अनुपम सिंह ने किया. अध्यक्ष शुभंकर सुमन उर्फ अनुपम सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शौर्य, पराक्रम एवं वीरता का प्रदर्शन करने वाले भारतीय सेनाओं ने देश को गौरान्वित किया है. यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के शौर्य एवं सम्मान करने के लिए निकाला गया है. उन्होंने कहा कि भारत के सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को जिस तरह सबक सिखाया है. भारतवासी को गर्व है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों पाकिस्तान अधिकृत आतंकवादियों ने भारतीय सैलानियों को पहलगाम में जिस अमानवीय तरीके से नरसंहार किया था, जिसके कारण कई मां, बहनों के मांग की सिंदूर मिट गयी. इन्हीं मां, बहनों की सिंदूर की लाज बचाने और भारत की संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए पाकिस्तानी आंतकी को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपने साहस, शौर्य और पराक्रम का अद्भुत परिचय दिया. आतंकवादियों को मुंहतोड़ जबाव देकर भारत की शक्ति और संप्रभुता का एहसास दुनिया को कराया है. उन्होंने देश के वीर जवानों को सलाम किया और शहीद जवान के प्रति संवेदना प्रकट किया. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद शाह, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला महामंत्री डॉ. इंदु भूषण कुशवाहा, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना कुमारी, जिला मंत्री नवीन सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सह मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार राय, मंडल महामंत्री कुंदन चौहान, प्रवीण चौरसिया, मंडल उपाध्यक्ष रेणु देवी, उपाध्यक्ष बेबी देवी, नरेश सिंह, मंडल मंत्री सूरज ठाकुर, मंत्री अर्जुन शाह आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें