खगड़िया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर पंचायत के पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को एनएच 31 पर ट्रक ने बाइक सवार तीन युवक को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक जख्मी हो गया. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के लखमिनियां गांव निवासी राजकुमार सोनी के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार चचेरे भाई जितेन्द्र सोनी के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर मंडल कारा जा रहा था. इसी दौरान रहीमपुर एनएच 31 पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे शिवम कुमार की मौत हो गयी. वहीं नीतीश व दोस्त जख्मी हो गया. परिजनों ने बताया कि शिवम व नीतीश सुबह घर से मंडल कारा में बंद भाई से मिलने के लिए जा रहा था. इसी दौरान ट्रक ने रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 नंबर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें