प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक

प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक

By RAJKISHORE SINGH | May 21, 2025 10:02 PM
an image

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें समिति सदस्यों ने प्रखंड के बुनियादी समस्याओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने की. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष संजय ने फुलवड़िया डीह से बोबिल होते हुए फुलवड़िया गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क को जोड़ने वाली चार किलोमीटर से अधिक लंबी सड़क के जर्जरता की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट किया. इसके अलावा मिडल स्कूल अनुसूचित बोबिल के भवनों के मरम्मत किए जाने की चर्चा की. वही कमेटी के उपाध्यक्ष सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पप्पू साह ने आंगनबाड़ी व पीडीएस दुकान में व्याप्त अनियमितता की चर्चा की. जबकि लोजपा आर के प्रखंड अध्यक्ष विनोद पासवान ने महिनाथनगर से भोला दास बासा जाने वाली सड़क के अधूरे निर्माण के साथ माली से हनुमान नगर तक बनी पीएमजीएसवाई सड़क में हुए रेन कट की ओर कमेटी का ध्यान आकृष्ट किया. बैठक में बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार, मनरेगा पीओ सुरेन्द्र पासवान, बीपीआरओ प्रमोद कुमार बीएओ सरयुग दास के अलावा प्रखंड स्तरीय सभी विभाग के प्रमुख अथवा उनके द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि, कमेटी के सभी सदस्यों के साथ ही आमंत्रित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version