बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने एक महिला वारंटी समेत दो शराबी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात बेलदौर पुलिस ने गुप्त सूचना पर दिघौन गांव निवासी मोहम्मद खुर्शीद के पत्नी सैबुन खातून उर्फ रेहाना खातून को महिला प्रताड़ना मामले में गिरफ्तार किया. वहीं शराब पीने के आरोप में बेलदौर पुलिस ने बेला नोवाद गांव निवासी बिजय साह के पुत्र अंकित कुमार व डूमरी पंचायत के रोहियामा गांव निवासी सुरजू पासवान के पुत्र अवध पासवान को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया. विदित हो कि नशे की हालत में पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपित शराब पीकर परिजनों के साथ मारपीट करता था. इससे नाराज होकर परिजन ने टोल फ्री नंबर 112 के पदाधिकारी को सूचना दे दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि महिला समेत दो शराबी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें