जनता दरबार में दो का हुआ निष्पादन

जनता दरबार में बैठक की अध्यक्षता सरपंच नूर आलम ने की

By RAJKISHORE SINGH | June 3, 2025 10:33 PM
feature

गोगरी. प्रखंड अंतर्गत रामपुर में मंगलवार को ग्राम कचहरी जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बैठक की अध्यक्षता सरपंच नूर आलम ने की. सरपंच नूर आलम ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर नौ निवासी सुरेश तांती के पुत्र ने अपने भतीजे पर आरोप लगाया कि पड़ोस में ही एक बर्थ डे पार्टी में अमित कुमार को शराब पीने से मना किया तो घर के टटिया को तोड़फोड़ करने से संबंधित शिकायत दर्ज कराया. जिसमें दोनों पक्षों के दलीलें सुनने के बाद बॉण्ड पेपर भरते हुए मामले का निष्पादन किया गया. वहीं रामपुर के मो जब्बार के पुत्र मो. नुरूल्लाह ने गोगरी थाना क्षेत्र के चकयुसुफ निवासी मो मुस्लिम के पुत्र मो. रागीव, मो तौकीर, मो. कारे, मो. कुदरत के विरुद्ध बेवजह घर पर आकर झूठा केस में फंसाने को लेकर बराबर धमकी देने वो गाली गलौज करने से संबंधित शिकायत दर्ज कराया. जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस तामिल कर मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित किया गया है. वही रामपुर वार्ड नं दो निवासी मो. एनुल की पत्नी अजमेरी खातून ने गांव के ही मो. मासूक, मो. तैयब, अमीना खातून पर आरोप लगाया है कि प्रेम प्रसंग का चर्चा होने पर प्रतिवादी की ओर से मेरे साथ मार-पीट करने से संबंधित शिकायत दर्ज कराया. जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस तामिल कर मामले में सुनवाई की. जिसमें दोनों पक्षों को आपस में मेल-जोल कराते हुए मामले का निष्पादन किया. अन्य एक दिवानी मामले में एक पक्ष मो. सिकेन्द्र, मो. मिस्टर, हैदर अली अनुपस्थिति रहने के कारण वाद की सुनवाई नहीं हुई. अगली तिथि निर्धारित की गयी है. रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि हमारा प्रयास आम जनों के हित के लिए रहता है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि थाना पुलिस व वरीय न्यायालय जाने से बचें और स्थानीय ग्राम कचहरी के न्यायालय में पक्ष रखने के लिए मौका जरूर दें ताकि वरीय कोर्ट में मुकदमा की संख्या कम हो. मौके पर ग्राम कचहरी सचिव सोनी प्रियंका, प्रेमलता कुमारी, कैलाश साह, रूबी देवी, जयगीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version