भूमि विवाद के दो मामलों का हुआ निष्पादन

भूमि विवाद के दो मामलों का हुआ निष्पादन

By GUNJAN THAKUR | August 2, 2025 11:49 PM
an image

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन के भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया गया. सीओ अमित कुमार एवं थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने पक्षकारों की दलील सुनी. इस दौरान फरियादियों में दिघौन गांव के अमानुल्लाह ने कहा उनकी जमीन रैयती है जबकि अंचल कार्यालय से जमाबंदी रद्दीकरण को लेकर उन्हें नोटिस मिला है. वहीं नपं के बेलदौर बाजार निवासी राजा पंडित ने अपने 18 डिसमिल केवालगी जमीन को गांव के ही रसिकलाल मंडल के पुत्र द्वारा अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाया है. इसी तरह तेलिहार की कंचन देवी ने नौ कट्ठा जमीन को विनोद कुमार विक्रम द्वारा जबरन जोत लेने का आरोप लगाया. जबकि रोहियामा गांव के विजय कुमार ने चार कट्ठा जमीन को गौरव चौधरी द्वारा जोत लेने का आरोप लगाया. उक्त जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहीं साक्ष्य एवं दस्तावेज का अवलोकन कर सीओ ने सुनवाई करते पूर्व लंबित दो मामले का निष्पादन किया. जबकि दो नए मामले पंजीकृत कर सुनवाई के लिए दूसरे पक्ष को नोटिस निर्गत कर अगले जनता दरबार में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. मौके पर आरओ सत्यनारायण झा, एसआई किरण कुमारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version