Bihar News: गंगा नदी में स्नान के दौरान मल्हीपुर घाट पर रील बना रहे तीन युवक डूब गया. दो युवक की मौत हो गयी. जबकि तीसरे युवक को स्थानीय लोगों ने गंगा नदी से बाहर निकाल लिया. बेहोश युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना सोमवार सुबह दस बजे की बताया जा रहा है. बताया जाता है कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के सन्हौली वार्ड संख्या 23 हाजीपुर मुहल्ला निवासी दिनेश साह के 19 वर्षीय पुत्र किशन कुमार व वार्ड संख्या 24 निवासी शंभू सहनी के 18 वर्षीय पुत्र अमित सहनी अन्य दोस्त राजेश सहनी के 22 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सहित आधे दर्जन से अधिक लोगों के साथ मुंगेर मल्हीपुर छर्रापट्टी गंगा घाट पर स्नान करने के लिए गया था.
स्नान के दौरान नदी में किशन व अमित सहनी के साथ राहुल रील बनाने लगा. देखते ही देखते किशन व अमित डूब गया. नदी में डूब रहे राहुल को स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाल लिया. तब तक किशन व अमित की गंगा नदी में डूब गया.
संबंधित खबर
और खबरें