किशोर के साथ मारपीट किया वीडियो वायरल, दस लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

मारपीट करते हुए रसोंक बांध के तरफ ले गया

By RAJKISHORE SINGH | June 30, 2025 10:00 PM
an image

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के दो किशोर के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने दस लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. माड़र निवासी लखपति मंडल के पुत्र दीपक कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि छोटे भाई व एक अन्य लड़का को घर से दस लोगों ने जबरदस्ती घर से उठाकर मारपीट किया है. बताया कि बीते 28 जून को 9:30 बजे रात में माड़र निवासी गोविन्द सिंह के पुत्र रामानंद सिंह, रामानंद सिंह के पुत्र विक्रम कुमार, उमेश मंडल के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ गौरव कुमार, रामशरण मंडल के पुत्र सन्नी कुमार, जितन मंडल के पुत्र अमित कुमार, संजय मंडल के पुत्र ललन कुमार, दुलारचंद पासवान के पुत्र कर्मवीर कुमार, अनिल सिंह के पुत्र रवि कुमार एवं माड़र दक्षिणी पंचायत के रिक्सा चालक बटोरन महतो के पुत्र रंजीत महतो ने झूठा चोरी का आरोप लगाकर भाई के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. मारपीट करते हुए रसोंक बांध के तरफ ले गया. सभी लोगों ने जान मारने की नियत से भाई को नदी में डुबाकर मारने का प्रयास किया गया. लेकिन, आस पास के लोगों ने मारपीट करते देख लिया. नामजद आरोपितों ने दोनों किशोर को बेहोशी हालत में छोड़कर भाग गया. बताया कि घंटों से भाई घर की खोजबीन कर रहे थे. लेकिन, पता नहीं चला. 29 जून को सुबह 8:30 बजे को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिला कि भाई व अन्य लड़का बागमती नदी के किनारे बेहोशी के हालत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही बागमती नदी के किनारे पहुंचे तो भाई बेहोश था. स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि आवेदन के आधार पर दस लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है. मालूम हो कि नामजद लोगों द्वारा किशोर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version