89.38 लाख रुपये की लागत से पोखर का किया गया उड़ाहीकरण
89.38 लाख रुपये की लागत से पोखर का किया गया उड़ाहीकरण
करीब 89.38 लाख रुपये की लागत से योजना के अंतर्गत पोखर की उड़ाहीकरण, दो इनलेट का निर्माण किया गया. योजना के क्रियान्वयन के दौरान उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया गया. जिसकी रिपोर्ट व फोटोग्राफ विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है. स्थल पर सूचना बोर्ड भी लगाया गया है. पोखर में 4-5 फीट पानी है. स्थानीय मत्स्य समिति द्वारा सक्रिय रूप से मत्स्य पालन किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ मिलने लगा. यह योजना अब क्षेत्रीय विकास और जल संसाधन प्रबंधन का एक सफल उदाहरण बनकर उभर रही है.
कहते हैं पदाधिकारी
कौशिकी कुमारी, डीपीआरओ, खगड़िया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है