चार मुखिया, तीन पंसस, 11 वार्ड सदस्य व 22 पंच के लिए नौ जुलाई को होगा मतदान
चार मुखिया, तीन पंसस, 11 वार्ड सदस्य व 22 पंच के लिए नौ जुलाई को होगा मतदान
By RAJKISHORE SINGH | June 11, 2025 10:04 PM
खगडिया. जिले में चार मुखिया, तीन पंसस, 11 वार्ड सदस्य व 22 पंच के लिए नौ जुलाई को मतदान कराया जाएगा. पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर जिले में 40 पदों पर चुनाव कराया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) को पत्र भेजकर अधिसूचना को लेकर जानकारी दी है. 9 जुलाई को उपचुनाव के लिए मतदान होगा. 11 जुलाई को मतगणना होगी. बताया जाता है कि सदर प्रखंड के सैदपुर पंचायत, गोगरी प्रखंड के मदारपुर, परबत्ता के सियादतपुर अगुवानी पंचायत में मुखिया पद पर उपचुनाव होगा.
बेलदौर प्रखंड में पांच पदों के लिए होगा चुनाव
बताया जाता है कि बेलदौर प्रखंड में पांच पदों के लिए उपचुनाव कराया जाएगा. समिति सदस्य के पद रिक्त है. महिनाथ नगर ग्राम कचहरी पंच, बोबिल पीरनगरा व सकरोहर में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव कराया जाएगा. सदर प्रखंड प्रखंड के बछौता, मानसी के सैदपुर, गेगरी के मदारपुर व परबता के सियादतपुर अगुवानी पंचायत में उपचुनाव होगा.
माधवपुर में पंसस की पूरी होगी आस
परबत्ता. सियादतपुर अगुवानी पंचायत में मुखिया, माधवपुर पंचायत में पंचायत समिति सदस्य, लगार पंचायत के वार्ड संख्या 11 का वार्ड सदस्य व तेमथा करारी ग्राम कचहरी के वार्ड संख्या 01 के पंच सदस्य का पद रिक्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .