हरिपुर बाजार में जल-जमाव से कारोबार हो रहा प्रभावित, सांसद को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्थानीय व्यपारियों व नागरिकों ने बताया कि बीते कई महीनों से हरिपुर बाजार में वर्षा का जल सड़क पर जमा है.

By RAJKISHORE SINGH | July 27, 2025 10:04 PM
an image

खगड़िया. अलौली प्रखंड के हरीपुर बाजार में जल जमाव से कारोबार प्रभावित हो रहा है. स्थानीय व्यवसायियों ने हरिपुर मार्ग से हसनपुर जा रहे सांसद को व्यवसायियों ने समस्याओं से अवगत कराया. व्यवसायी विनोद भगत, सुधीर भगत, वीर प्रकाश भगत, राहुल गांधी, विवेक कुमार, मुकेश बादल, विकास चौधरी, वरुण गांधी, मुखिया अनिल शर्मा आदि ने सांसद को बताया कि बाजार में जल-जमाव के कारण आवागमन में कठिनाई होती है. कारोबार चौपट हो रहा है. मुख्य सड़क पर जल जमाव की गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सांसद राजेश वर्मा ने व्यवसायियों की समस्याओं को सुना. उन्होंने दूसरे दिन जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्थानीय व्यपारियों व नागरिकों ने बताया कि बीते कई महीनों से हरिपुर बाजार में वर्षा का जल सड़क पर जमा है. आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया. सांसद ने कहा कि व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान आपके स्तर से तत्काल स्थल निरीक्षण करते हुए जल निकासी की समुचित एवं स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version