तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनायेगें और बिहार के विकास में रफ्तार लायेगें : विधायक

बिहार में इसबार अगर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनती है तो गैस सिलेंडर का दाम घटाकर 500 रुपया करेगें

By RAJKISHORE SINGH | May 12, 2025 8:57 PM
an image

खगड़िया. सोमवार को अलौली विधानसभा में सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया.अलौली विधानसभा में आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का उदघाटन विधायक मो. इजहार आसफी , पूर्व विधायक एज्या यादव, चुल्हाई कामत,युवा राजद प्रदेश महासचिव नीरज सहनी, विधायक रामवृक्ष सदा और राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अलौली प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र राम ने किया. राजद विधायक मो इजहार आसफी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं वह जरूर करते हैं. वे बिहार के जनता मालिक से कभी झूठा वादा नहीं करते हैं. बिहार में इसबार अगर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनती है तो गैस सिलेंडर का दाम घटाकर 500 रुपया करेगें. गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो अनाज, बिहार की आधी आबादी को माई बहन योजना चलाकर सभी वर्गों के महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपया देगें. अब बिहार के आम आवाम ने निर्णय ले लिया है कि इसबार तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनायेगें और बिहार के विकास में रफ्तार लायेगें. पूर्व विधायक एज्या यादव ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. पूर्णिया सहित कई जिले में बलात्कार की घटना घटी है. वक्ता चुल्हाई कामत और नीरज सहनी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अति पिछड़ा समाज सहित पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए जो किया है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है. लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले अतिपिछड़ा वर्ग के 12 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया. जब राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनी तो बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का काम किया. विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव न्याय के नेता हैं . उन्होंने जो बहुजन वर्ग के लिए काम किये किसी से छुपी हुई नहीं है. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के निर्देश पर आयोजित सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष सहित राजद के नेता भाग लेकर प्रशिक्षित हो रहे हैं . इसबार के विधानसभा चुनाव में राजद को वोट करवाकर तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे.परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध यादव,राजद के वरिष्ठ नेता हलधर यादव, गजेंद्र यादव, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरुण सम्राट ,स्वछकार श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजा मलिक,कला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित बाबू,कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर पासवान, नगर हरिनंदन यादव, राजद नेता सज्जन पासवान,विजय यादव अनुज कुमार यादव,रविश यादव,पंकज कुमार ,पांडव कुमार ,तपस्वी यादव समेत सैकड़ों नेता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version